Jharkhand News: झारखंड की चर्चित लैंड स्कैम (जमीन घोटाले) से जुड़े एक बड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आरोपी अमित अग्रवाल को जमानत दे दी है, जिससे अब उनके जेल से रिहा होने का रास्ता साफ हो गया है. यह मामला सेना के कब्जे वाली जमीन के फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अवैध खरीद-बिक्री से जुड़ा है.
बता दें कि अमित अग्रवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग और धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उन्हें यह जमानत ED के केस नंबर 18/2022 के तहत मिली है.
हाईकोर्ट से मिली थी निराशा, सुप्रीम कोर्ट ने दी राहत
इससे पहले अप्रैल 2025 में झारखंड हाईकोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी. इसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में अपील की, जहां से उन्हें राहत मिल गई.
अब तक जिन-जिन मामलों में अमित अग्रवाल की गिरफ्तारी हुई थी, उन सभी में उन्हें जमानत मिल चुकी है.
इन पर भी लगे हैं गंभीर आरोप
इस घोटाले में अमित अग्रवाल के अलावा कई अन्य नाम भी शामिल हैं. दिलीप घोष, रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन, राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद (बड़ागाईं अंचल), कथित रैयत प्रदीप बागची, जमीन कारोबारी अफसर अली, इम्तियाज खान, तल्हा खान, फैयाज खान और मोहम्मद सद्दाम, इन सभी पर सरकारी जमीन की हेराफेरी, फर्जीवाड़ा और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे गंभीर आरोप लगे हैं.







