Dhanbad: जियोमार्ट डिलीवरी बॉय पर हुए हमले ने पूरे शहर में हड़कंप मचा दिया है। गुस्साए राइडर्स ने बुधवार को कंबाइन बिल्डिंग के पास जमकर धरना दिया और डिलीवरी सेवा पूरी तरह ठप कर दी। करीब 400 डिलीवरी बॉय हड़ताल पर बैठ गए हैं। उनकी साफ मांग है—पुलिस सुरक्षा और हमलावरों की तुरंत गिरफ्तारी।
क्या है मामला?
मनाईटांड निवासी प्रेम सिंह ने ₹187 का ऑर्डर किया था। कॉल रिसीव न करने पर जब डिलीवरी कैंसिल कर दी गई, तो वह अपने साथियों के साथ पहुंचा और राइडर पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। यही नहीं, धमकी दी कि आगे से कोई भी राइडर उनके घर आया तो उसकी भी पिटाई होगी।
घायल राइडर की हालत
हमले में डिलीवरी बॉय महेंद्र श्रीवास्तव घायल हो गए। उनका चश्मा टूट गया और शरीर पर चोटें आईं। आरोप है कि थाना जाने पर पुलिस ने शिकायत तक दर्ज नहीं की।
पुलिस का बयान
धनबाद थाना प्रभारी आर एन ठाकुर ने कहा कि मामले की जांच चल रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
राइडर्स की चेतावनी
डिलीवरी बॉयज का कहना है—“जब तक सुरक्षा की गारंटी और गिरफ्तारी नहीं होगी, डिलीवरी बंद रहेगी।”












