रांची/बेड़ो। रांची जिले के बेड़ो थाना क्षेत्र में गुरुवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। धान खरीदने पहुंचे व्यापारी से 41 हजार रुपये नकद, मोबाइल और पिकअप की चाबी लूट ली गई। खास बात यह है कि लुटेरों के पास सामान्य पिस्टल नहीं, बल्कि कार्बाइन/एके-47 जैसे बड़े हथियार दिखाई दे रहे थे।
वारदात ऐसे हुई
पीड़ित व्यापारी विष्णु कुमार साहू (निवासी- दिघिया गांव) ने बताया कि वह सुबह करीब 10:55 बजे अपनी पिकअप गाड़ी से धान खरीदने के लिए विनय बागीचा, रांची-गुमला मुख्य मार्ग पहुंचे थे। गाड़ी खड़ी कर बैठने के कुछ ही देर बाद बाइक सवार तीन अपराधी वहां पहुंचे।
- दो अपराधी काले रंग की टोपी और रेनकोट पहने हुए थे, जबकि तीसरा हेलमेट लगाकर बाइक पर ही बैठा रहा।
- एक अपराधी ने उनकी कनपटी पर हथियार सटाकर पैसे वाला झोला मांगा।
- व्यापारी ने डर के मारे 41 हजार रुपये नकद और मोबाइल व पिकअप की चाबी सौंप दी।
- लुटेरे गुमला की ओर फरार हो गए।
हथियार पर उठा सवाल
स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अपराधियों के पास सामान्य रिवॉल्वर नहीं, बल्कि कार्बाइन या AK-47 जैसे बड़े हथियार नजर आ रहे थे।
फिलहाल पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है कि लुटेरों के पास वास्तव में कौन सा हथियार था।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही बेड़ो थाना प्रभारी और एसआई अनिल कुमार टोप्पो दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे।
- पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के CCTV फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं।
- टेक्निकल सेल की मदद से मोबाइल लोकेशन और अपराधियों की पहचान की जा रही है।
- पीड़ित व्यापारी की लिखित शिकायत पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।
इलाके में दहशत
दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। ग्रामीण और व्यापारी समुदाय पुलिस से अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।







