Ranchi News – रेडिशन होटल, रांची में आयोजित CSR कॉन्क्लेव 2025 के दौरान चाइल्ड राइट्स फाउंडेशन, रांची के सचिव बैद्यनाथ कुमार को “चेंज मेकर्स अवार्ड 2025” से सम्मानित किया गया।
यह पुरस्कार उन्हें बाल अधिकारों की सुरक्षा, बाल तस्करी रोकथाम, और लापता बच्चों की खोज एवं रेस्क्यू के क्षेत्र में किए गए असाधारण कार्यों के लिए प्रदान किया गया। अब तक बैद्यनाथ कुमार की अगुवाई में 10,000 से अधिक बच्चों को बचाया गया, और सैकड़ों मानव तस्करों को गिरफ्तार कराने में सफलता मिली है।
बैद्यनाथ कुमार के प्रयासों को सभी ने सराहा
कार्यक्रम में देशभर से CSR और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े प्रतिनिधि, एनजीओ कार्यकर्ता, और नीति निर्माता मौजूद थे। बैद्यनाथ कुमार के प्रयासों को सभी ने सराहा और उनके कार्य को “रियल ग्रासरूट लेवल चेंज” का उदाहरण बताया।













