Ranchi News: रांची में आज एक महत्वपूर्ण और दूरगामी पहल की शुरुआत हुई, जहाँ जेएसएलपीएस (JSLPS), सिनी (CINI) और असर (Asar) के संयुक्त सहयोग से “जेंडर और जलवायु परिवर्तन के अंतर्संबंधों” पर आधारित प्रशिक्षण मॉड्यूल्स का औपचारिक शुभारंभ किया गया।
इस अवसर को विशेषज्ञों और सामाजिक संगठनों ने झारखंड में जलवायु-संवेदनशील और समतामूलक विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया। यह पहल न केवल वर्तमान सामाजिक-पर्यावरणीय चुनौतियों के समाधान का मार्ग प्रशस्त करेगी, बल्कि भविष्य की पीढ़ियों के लिए भी प्रेरणा और जागरूकता का स्थायी स्रोत बनेगी।
read more- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया “बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग देवघर” पुस्तक का लोकार्पण
कार्यक्रम के तहत जेएसएलपीएस द्वारा प्रशिक्षित “सेतु दीदियाँ” इस बदलाव की मुख्य धुरी बनेंगी। वे न केवल समुदाय स्तर पर जलवायु परिवर्तन के प्रभावों की समझ बढ़ाएंगी, बल्कि महिलाओं की नेतृत्वकारी भूमिका को भी मजबूती प्रदान करेंगी।
इस पहल का मूल उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि महिलाएं जलवायु समाधान का हिस्सा बनें, उन्हें ज्ञान, कौशल और नेतृत्व के समान अवसर मिलें और वे एक समावेशी व सतत भविष्य के निर्माण में सक्रिय भागीदार बनें।
read more- Breaking News: रिम्स-2 विवाद को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन हाउस अरेस्ट












