Jharkhand: चर्चित नीरज सिंह हत्याकांड की सुनवाई से पहले धनबाद कोर्ट परिसर और आसपास के इलाकों में हलचल तेज हो गई है। फैसले का इंतजार कर रहे समर्थकों का जमावड़ा लगातार बढ़ रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, आरोपी संजीव सिंह धनबाद पहुंच चुके हैं। उनका साढ़े तीन बजे एंबुलेंस से कोर्ट आने का कार्यक्रम तय है। इस बीच, कुर्बान अली की ओर से अधिवक्ता ने प्रतिनिधित्व का आवेदन दायर किया है।
कोर्ट परिसर के बाहर भी समर्थकों की भीड़ देखी जा रही है। रणधीर वर्मा चौक के पास स्थित रघुकुल और सिंह मेंशन के समर्थकों का आमना-सामना हो रहा है। दोनों गुट फैसले के इंतजार में आमने-सामने खड़े जरूर हैं, लेकिन फिलहाल माहौल शांतिपूर्ण बना हुआ है।
फैसले पर सबकी निगाहें
शाम तक अदालत का बड़ा फैसला आने की संभावना है। यह फैसला न सिर्फ धनबाद बल्कि पूरे झारखंड की राजनीति और आपराधिक परिदृश्य को प्रभावित कर सकता है।












