Jharkhand News: पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र के केदल जंगल में बुधवार देर रात पुलिस और टीपीसी उग्रवादियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। इस घटना में झारखंड पुलिस के दो बहादुर जवान शहीद हो गए, जबकि एक अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गया।
मुठभेड़ में दो जवान हुए शहीद
सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ टीपीसी (तृतीय प्रस्तुति कमेटी) के जोनल कमांडर शशिकांत गंझु के दस्ते के साथ हुई। सूचना मिली थी कि शशिकांत करम पूजा मनाने आया हुआ था। इसी सूचना के बाद सुरक्षा बल के जवान वहां पहुंचे थे। लेकिन सुरक्षा बल को देखते ही नक्सलियों के द्वारा गोलीबारी शुरू कर दी गई। दोनों ओर से चली गोलीबारी में पुलिस को भारी क्षति उठानी पड़ी। शहीद जवानों की पहचान संतन कुमार और सुनील राम के रूप में हुई है, दोनों ही पलामू जिले के हैदरनगर प्रखंड के निवासी थे। इनमें से एक शहीद पलामू एएसपी के अंगरक्षक के रूप में तैनात था। ध्यान रहे कि शशिकांत का घर मनातू में और उस पर 10 लाख का इनाम है।
घायल जवान अस्पताल में भर्ती
मुठभेड़ में घायल जवान को मेदनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। फिलहाल, सुरक्षाबलों का सर्च अभियान नक्सलियों के खिलाफ इलाके में जारी है












