Jharkhand News: गुमला पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। दरअसल आज गुमला जिले के विशुनपुर थाना क्षेत्र के केचकी जंगल में कहा गुमला पुलिस और जेजेएमपी उग्रवादी के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में पुलिस के जवानों ने तीन उग्रवादियों को मार गिराया है। तीनों उग्रवादियों की पहचान लालू लोहारा, सुजीत उरांव और छोटू उरांव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि तीनों उग्रवादी लोहरदगा और एक लातेहार का रहने वाले है।
56 राइफल समेत एक SLR और एक इंसास राइफल बरामद
वहीं मौके से पुलिस ने एक एके 56 राइफल समेत एक एसएलआर और एक इंसास राइफल बरामद किया है। फिलहाल जंगल में सुरक्षा बल के जवान सर्च अभियान चला रहे है। इस घटना की पुष्टि गुमला एसपी हरिश बिन जमा ने की है। उन्होंने बताया कि जंगल में पुलिस के जवान सर्च अभियान चला रहे है। उन्होंने बात की गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद हमारी एक टीम ने जंगल में सर्च अभियान चलाया जिसमें यह सफलता मिली है








