Jharkhand News: बिरनी थाना क्षेत्र के कोवाड–बरहमसीया मुख्य मार्ग पर बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। ओरवाटांड़ गांव के पास सुबह करीब चार बजे एक डिज़ायर कार (संख्या JH-11-AS-8209) अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों की पहचान
घायलों की पहचान बिरनी थाना क्षेत्र के गोरडीह गांव निवासी चंद्रदेव महतो (40 वर्ष), पिता बाबूलाल महतो और गजोडीह गांव निवासी रणजीत कुमार यादव (30 वर्ष), पिता भीखन महतो के रूप में हुई है। दोनों ही कार से कहीं जा रहे थे, तभी अचानक वाहन का संतुलन बिगड़ गया और कार सड़क किनारे जोरदार आवाज के साथ टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और दोनों सवार उसमें फंस गए।
Read more- धनबाद पुलिस को मिली सफलता: वासेपुर मटकुरिया में हत्या का सनसनीखेज मामला, आरोपी गिरफ्तार
घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर दौड़े और काफी मशक्कत के बाद दोनों घायलों को कार से बाहर निकाला। तत्पश्चात ग्रामीणों ने त्वरित पहल करते हुए उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनी पहुँचाया। वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होने पर दोनों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि हादसा तेज रफ्तार की वजह से हुआ या फिर सड़क पर किसी तकनीकी गड़बड़ी की वजह से।
Read more- Breaking News: JJMP के तीन उग्रवादी ढेर, गुमला पुलिस को मिली सफलता
गौरतलब है कि बिरनी प्रखंड में मुख्य मार्गों पर अक्सर तेज रफ्तार गाड़ियों की वजह से दुर्घटनाएं होती रहती हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग पर यातायात नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।।












