Ranchi News: त्योहारों के इस मौसम में झारखंड सरकार राज्य में स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूती देने के उद्देश्य से बड़ी संख्या में डॉक्टरों की नियुक्ति करने जा रही है. 25 सितंबर यानी कल रांची स्थित प्रोजेक्ट भवन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी 200 डॉक्टरों के बीच नियुक्ति पत्र वितरण करेंगे.
मेडिकल कॉलेजों में असिटेंट प्रोफेसर की होगी नियुक्ति
इन 200 डॉक्टरों के सूची में स्थायी और संविदा आधारित डॉक्टरों दोनों को शामिल किया गया है. साथ ही, राज्य के मेडिकल कॉलेजों में फैकल्टी के लिए असिटेंट प्रोफेसर की भी नियुक्ति की जाएगी.
Read more- Breaking News: JJMP के तीन उग्रवादी ढेर, गुमला पुलिस को मिली सफलता
“स्वास्थ्य विभाग में अब स्थितियाँ बदल रही हैं”
इस को लेकर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि, “स्वास्थ्य विभाग में पिछले 20 वर्षों में काफी गिरावट आई थी. डॉक्टर झारखंड में काम करने से कतराते थे. लेकिन अब स्थितियाँ बदल रही हैं. हमने बीते एक वर्ष में कई सुधार किए हैं. स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के साथ-साथ नई नियुक्तियाँ और अस्पताल खोलने की योजनाएं भी तेज़ी से आगे बढ़ रही हैं.”
राज्य सरकार की यह पहल न सिर्फ ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करेगी, बल्कि मेडिकल एजुकेशन को भी मजबूती प्रदान करेगी.
Read more- झारखंड में मॉनसून सक्रिय, इन जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी







