Ranchi News: रांची ट्रैफिक पुलिस ने दुर्गा पूजा 2025 को लेकर सुरक्षा और सुगम यातायात के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान जारी किया है. जो 27 सितंबर से 2 अक्टूबर तक लागी रहेगी. इस दौरान भारी वाहनों, मालवाहकों, और कई निजी वाहनें के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा.
भारी वाहनों पर पूरी तरह रोक
- समय: हर दिन सुबह 8:00 बजे से अगले दिन सुबह 4:00 बजे तक.
- प्रतिबंध: सभी भारी और मालवाहक वाहनों का शहर में प्रवेश पूरी तरह निषिद्ध रहेगा.
निजी और यात्री वाहनों पर आंशिक प्रतिबंध
- समय: शाम 4:00 बजे से अगले दिन सुबह 4:00 बजे तक।
- प्रतिबंधित मार्ग:
मेन रोड
कचहरी चौक से शहीद चौक, अलबर्ट एक्का चौक, सुजाता चौक की ओर जाने वाले मार्ग
डंगराटोली से सर्जना चौक, बरियातू रोड, रातू रोड, कांके रोड आदि पर ट्रैफिक नियंत्रण
पार्किंग व्यवस्था
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शहर के अलग-अलग इलाकों में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। कुछ प्रमुख स्थान:
सैनिक मार्केट और GEL चर्च कॉम्प्लेक्स — डोरंडा, सुजाता चौक की ओर से आने वाले वाहन
जिला स्कूल व बाल कृष्णा स्कूल — अलबर्ट एक्का चौक से बकरी बाजार की ओर
संत जोंस स्कूल, मिशन चौक — डंगराटोली क्षेत्र
साधु मैदान, बिजली ऑफिस — लालपुर से कोकर जाने वाले वाहन
रेलवे भर्ती बोर्ड से चुटिया थाना मोड़ — स्टेशन रोड पंडाल
राम लखन यादव कॉलेज — खेलगांव से कोकर पंडाल
शहीद मैदान, बरियातू मैदान, हरमू मैदान आदि — पंडाल क्षेत्र के पास
Read more- Weather Update: झारखंड में आज भी जोरदार बारिश की संभावना, इन इलाकों में यलो अलर्ट जारी
वैकल्पिक मार्ग और वन-वे ट्रैफिक नियम
- हरमू बाइपास से पिस्का मोड़: वाहन बीजेपी कार्यालय होते हुए कटहल मोड़ और हेहल अंचल से गुजरेंगे।
- पिस्का मोड़ से न्यू मार्केट: शाम 4 बजे से सुबह 4 बजे तक मीनाक्षी सिनेमा, पहाड़ी मंदिर, किशोरगंज चौक होते हुए हरमू चौक की ओर।
- कांके रोड से कचहरी: छोटे वाहन जाकिर हुसैन पार्क, रेडियम रोड से होकर जायेंगे।
- लालपुर से कोकर: मार्ग वन-वे रहेगा, वापसी कांटाटोली से होगी।
- रातू रोड न्यू मार्केट से किशोरगंज: शाम 4 बजे से सुबह 4 बजे तक वाहन प्रतिबंधित।
यातायात विभाग की लोगों से अपील
रांची के ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील है कि वे दिए गए निर्देशों का पालन करें, साथ ही अपनी गाड़ियों निर्धारित पार्किग स्थलों में ही पार्क करके ट्रैफिक में सहयोग करें, जिससे दुर्गा पूजा के दौरान यातायात व्यवस्थित और सुरक्षित रह सके.













