Business News: भारतीय शेयर बाजार में आज डोनाल्ड ट्रंप के हाल ही में किए टैरिफ ऐलान ने भारी भूचाल ला दिया है. दरअसल, गुरुवार को देर रात अमेरिकी राष्ट्रपति ने फर्मा समेत कई सेक्टर्स पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया है, जिसमें सबसे बड़ा झटका फर्मा सेक्टर पर 100% टैरिफ माना जा रहा है.
जिसका असर आज शेयर बाजार में साफ देखने को मिल रहा है. जहां, आज सेंसेक्स 412.67, 80,747.01 पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, निफ्टी 115 अंक की गिरावट के साथ 24,776 पर कारोबार कर रहा है.
Read more- मंईयां योजना की राशि आज से मिलने लगेगी, दो महीने की किश्त मिलेगी एक साथ!
फार्मा कंपनियों पर दिख रहा बड़ा असर:
डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वाले फैसले से सबसे ज्यादा फार्मा सेक्टर प्रभावित हुआ है, क्योंकि अमेरिका इसका सबसे अधिक निर्यात करता है. जो फार्मा स्टॉक्स में भारी गिरावट देखी गई:
- Aurobindo Pharma: 1.91% गिरकर ₹1,076
- Lupin: 3% गिरकर ₹1,918.60
- Sun Pharma: 3.8% गिरकर ₹1,580 (BSE Top Loser)
- Cipla: 2% गिरावट
- Strides Pharma: 6%
- Natco Pharma: 5%
- Biocon: 4%
- Glenmark Pharma: 3.7%
- Divi’s Lab: 3%
- IPCA Labs: 2.5%
- Zydus Life: 2%
- Mankind Pharma: 3.3% गिरावट
IT सेक्टर में भी गिरावट
वहीं, ट्रंप के टैरिफ के साथ-साथ H-1B वीजा की चिंताओं के कारण IT सेक्टर ने भी 1.3% की गिरावट दर्ज की है. बड़े स्टॉक्स जैसै Infosys, Tech Mahindra और Asian Paints में भी 2% तक की गिरावट आई है.
Read more- Jharkhand Weather Alert: झारखंड में फिर बरसेगा पानी! 26 सितंबर से बारिश का अलर्ट जारी
विशेषज्ञों की राय
विशेषज्ञों का कहना है कि ट्रंप की टैरिफ नीति से भारत की फार्मा कंपनियों के निर्यात पर भारी असर पड़ेगा. क्योंकि, अमेरिका भारत का सबसे बड़ा फार्मा बाज़ार है और 100% टैरिफ से लागत बढ़ेगी, मुनाफा घटेगा. इस स्थिति में निवोशकों को सावधानी बरतने की जरुरत है.













