Sports News: भारत और पाकिस्तान की टीमें आज एशिया कप 2025 का खिताबी मुकाबला खेलने उतरेगीं, और वहीं, दोनों ही बार-बार एक-दूसरे को चुनौती देती नजर आ रही हैं.
पिछले दो लगातार रविवार को भारत ने पाकिस्तान को बेहतरीन अंदाज़ में हराया, लेकिन पाकिस्तान संभलकर फिर से फाइनल तक पहुंच गया. अब देखने वाली बात होगी कि अहम जंग में बाज़ी कौन मारता है.
हेड-टु-हेड: फाइनल का रिकॉर्ड
भारत और पाकिस्तान इससे पहले 10 टूर्नामेंट में 12 बार फाइनल में आमने-सामने आए हैं. इस मुकाबले में पाकिस्तान को बढ़त हासिल है. पाकिस्तान ने 8 बार जीत दर्ज की है, जबकि भारत केवल 4 बार खिताबी सफलता पा सका है.
एशिया कप में भारत-पाक भिड़ंत
– अब तक भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप में 20 मुकाबले हुए.
– भारत ने 12 (60%) मैच जीते.
– पाकिस्तान ने सिर्फ 6 मैच जीते (30%).
– 2 मैच बिना नतीजे के छूटे.
– दिलचस्प बात ये है कि टूर्नामेंट के इतिहास में दोनों टीमें पहली बार फाइनल में आमने-सामने खेलेंगी.
टी-20 क्रिकेट का हाल
टी-20 क्रिकेट की बात करें तो आंकड़े पूरी तरह भारत के पक्ष में हैं. 15 मुकाबलों में भारत ने 12 जीत दर्ज की हैं और पाकिस्तान सिर्फ 3 मैच जीत पाया है. यही वजह है कि भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने साफ कहा था कि “इसे राइवलरी कैसे कहेंगे जब एक टीम इतने मैच जीत चुकी हो और दूसरी सिर्फ चंद बार ही?”
टॉस और पिच फैक्टर
2018 से लेकर अब तक टॉप-8 टीमों के बीच खेले गए 20 टी-20 मैचों में से 15 में पीछा करने वाली टीम जीती है. लेकिन हाल के कुछ मैचों में पहले बैटिंग करने वाली टीम भी विजयी रही है. इसलिए फाइनल में कप्तानों के सामने बड़ा सवाल यही रहेगा कि टॉस जीतने पर पहले बल्लेबाजी करें या गेंदबाजी.
पिच अहम भूमिका निभाएगी. अगर विकेट बैटिंग फ्रेंडली रहा तो स्कोरबोर्ड पर पहले रन बनाना फायदेमंद हो सकता है.
भारत की संभावित प्लेइंग-11
भारत ने लगभग पूरे टूर्नामेंट में एक जैसी टीम उतारी है. हालांकि, चोट की वजह से तिलक वर्मा और हार्दिक पंड्या की उपलब्धता पर संशय बना हुआ है. अगर दोनों पूरी तरह फिट नहीं होते तो रिंकू सिंह और किसी तेज गेंदबाज को मौका मिल सकता है.
संभावित टीम:
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा/रिंकू सिंह, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या/हर्षित राणा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग-11
पाकिस्तान की ओर से ओपनर सईम अयूब लगातार फ्लॉप रहे हैं. इसके बावजूद उनकी जगह को लेकर टीम ने अंतिम फैसला नहीं किया है. इस फाइनल में भी बड़ा बदलाव देखने की संभावना कम है.
संभावित टीम:
साहिबजादा फरहान, फखर जमान, साइम अयूब, सलमान अली आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, फहीम अशरफ, हारिस रउफ











