Kml Desk: बिहार में विधानसभा चुनाव होने में अभी समय है, लेकिन सियासत इतनी गर्म हो चुकी है कि नेताओं के पसीने छूट रहे हैं। चाहे सत्ता पक्ष हो या विपक्ष, लगभग सभी नेता इन दिनों कटघरे में खड़े दिखाई दे रहे हैं। और इस राजनीतिक अदालत के जज बने हैं जन सुराज पार्टी के सूत्रकार प्रशांत किशोर। दरअसल सोमवार को प्रशांत किशोर ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और मंत्री अशोक चौधरी पर एक नहीं, बल्कि कई गंभीर आरोप जड़े।
Read more: अमन साहू के एनकाउंटर के बाद फिर सक्रिय हुआ गैंग, राहुल दुबे को सौंपी गई गैंग की कमान
6 हत्याओं के आरोपी है डिप्टी सीएम
पीके ने कहा कि डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर 6 हत्याओं का आरोप है, इसलिए उन्हें पद से हटाकर गिरफ्तार किया जाना चाहिए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि या तो सरकार कार्रवाई करे या फिर बिहार में हत्या के आरोपियों को जेल से रिहा कर दिया जाए। इसके साथ ही उन्होंने अशोक चौधरी की बेटी, समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी से जुड़ी ट्रस्ट संपत्ति पर भी सवाल उठाए। प्रशांत किशोर का दावा है कि शांभवी की शादी के बाद 100 करोड़ की संपत्ति ट्रस्ट के नाम खरीदी गई।
30.95 करोड़ जीएसटी मैंने भरा
वित्तीय पारदर्शिता को लेकर उठ रहे सवालों पर पीके ने सफाई देते हुए कहा, मैंने तीन साल में 241 करोड़ फीस जमा की है, जिस पर 30.95 करोड़ जीएसटी और 20 लाख आयकर भरा है। हमारी कमाई पारदर्शी है। वहीं पीके यहीं नहीं रुके। उन्होंने राजद नेता तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि भ्रष्टाचार की सूची बनानी हो तो उन्हें सबसे पहले अपने परिवार का नाम दर्ज करना चाहिए।
Read more: बिहार में भाजपा को लग सकता है बड़ा झटका,दो बड़े नेता थामेंगे राजद का हाथ!
मेरे उपर लगाए गए आरोप बेबुनियाद
प्रशांत किशोर के आरोपों पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा, मेरे खिलाफ लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं। जिन मामलों का जिक्र किया जा रहा है, उनमें से एक में मुझे 1997-98 में ही कोर्ट से बरी कर दिया गया था। पीके मुद्दों से भटकाकर केवल परसेप्शन की राजनीति कर रहे हैं। तो दूसरी तरफ सांसद शांभवी चौधरी ने भी इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि प्रशांत किशोर ने व्यक्तिगत हमला किया है। मेरे ससुर-सास का नाम लेकर पीके ने गलत किया। वे राजनीतिक परिवार से नहीं हैं जो सफाई देने प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। ट्रस्ट से जुड़ा कोई गलत काम नहीं हुआ है।
Read more: Daily Scoop 28 September, 2025: Top Headlines
नया तूफान खड़ा करने वाला है यह बयान
प्रशांत किशोर के आरोपों और सम्राट चौधरी व शांभवी चौधरी के जवाबों ने बिहार की सियासत में नया तूफान खड़ा कर दिया है। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में यह विवाद कितना गहराता है और चुनावी समीकरणों को किस हद तक प्रभावित करता है। चूकी प्रशांत किशोर भी इस बार चुनाव में ताल ठोक रहे है तो यह देखने वाली बात होगी कि आने वाले समय में तमाम पार्टियों के नेताओं के द्वारा क्या बयान सामने आते है।












