National News: महाराष्ट्र के अमरावती जिले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के ठिकानों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग भी हुई। कार्रवाई के बाद 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। क्षेत्र में तनाव का माहौल है, लेकिन पुलिस का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है।
क्या है पूरा मामला?
अमरावती में पुलिस को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सक्रिय होने की सूचना मिली थी। खुफिया इनपुट के आधार पर पुलिस ने दबिश दी, जिसके दौरान गैंग के सदस्यों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने न सिर्फ हालात पर काबू पाया, बल्कि 13 अपराधियों को मौके से गिरफ्तार भी कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों से बरामदगी:
- हथियार और गोला-बारूद
- नकद राशि
- मोबाइल और गैंग से जुड़े दस्तावेज
पुलिस का बयान:
स्थानीय पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह ऑपरेशन पहले से प्लान किया गया था। गिरफ्तार सभी आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हुए हैं और इन पर पहले से गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।









