Sports News: भारतीय स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने एक बार फिर देश का नाम रोशन किया है. उन्होंने वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में 48 किलो वजन वर्ग में रजत पदक अपने नाम किया. मीराबाई ने कुल 199 किलो वजन उठाया, जिसमें स्नैच में 84 किलो और क्लीन एंड जर्क में 115 किलो शामिल रहा.
यह मीराबाई चानू का इस प्रतियोगिता में तीसरा पदक है. वह इससे पहले 2017 में स्वर्ण और 2022 में भी रजत जीत चुकी हैं. वहीं, इस प्रतियोगिता में उत्तर कोरिया की री सोंग गम ने 213 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता. वहीं, थाईलैंड की थान्याथॉन सुकचारोन ने 198 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक हासिल किया.
Read more- अमरावती में लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर पुलिस का शिकंजा, मुठभेड़ के बाद 13 गैंगस्टर गिरफ्तार
संघर्ष के बाद दमदार वापसी
स्नैच राउंड में मीराबाई को कठिनाई हुई और वह 87 किलो वजन उठाने में सफल नहीं हो पाईं. लेकिन उन्होंने 84 किलो सफलतापूर्वक उठाया. इसके बाद क्लीन एंड जर्क में शानदार वापसी की और लगातार तीनों प्रयासों में सफलता पाई. उन्होंने पहले 109 किलो, फिर 112 किलो और आखिर में 115 किलो वजन उठाया.
गौर करने वाली बात यह है कि मीराबाई ने 115 किलो का वजन आखिरी बार टोक्यो ओलंपिक 2021 में उठाया था, जब उन्होंने भारत के लिए रजत पदक जीता था. इस बार भी उन्होंने लगभग वैसा ही प्रदर्शन किया, फर्क बस इतना है कि अब वह 49 किलो से नीचे 48 किलो वर्ग में खेल रही हैं.
Read more- BJP में बड़ा बदलाव: आदित्य साहू को कमान, बाबूलाल ने लगाए CM पर गंभीर आरोप!













