Ranchi : झारखंड बीजेपी में आदित्य साहू को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाने के बाद राजनीति एक बार फिर गर्म हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने सीपी सिंह को फिर एक बार नजअंदाज करने पर कड़ा तंज कसा है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है कि सीपी बाबू, मैं आपको वर्षों से जानता हूँ-पार्टी कोई भी रही हो, मैंने हमेशा सच्चाई का साथ दिया है और आपने भी मुझे अपने बेटे जैसा स्नेह और मार्गदर्शन दिया है।
मंत्री इरफान अंसारी ने सीपी सिंह को प्रदेश अध्यक्ष नहीं बनाने पर उठाए सवाल
आगे उन्होंने कहा कि राजनीति के सफर में आपने मुझे न सिर्फ़ रास्ता दिखाया, बल्कि कई बार आईना भी दिखाया है जो एक सच्चे मार्गदर्शक की पहचान होती है। लेकिन आज जब मैं देखता हूँ कि बीजेपी जैसे संगठन में भी आपको वह सम्मान नहीं मिल रहा, जिसके आप वास्तविक अधिकारी हैं तो दिल से दुख होता है।
उन्होंने बीजेपी पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि क्या यह सिर्फ़ विचारधारा का मामला है? या फिर सवाल यह है कि कहीं स्वर्ण जाति का होना ही आपके सम्मान में बाधा बन गया है? क्या बीजेपी अब स्वर्ण समाज को हाशिए पर रखना चाहती है?
आपको नेता प्रतिपक्ष बनना चाहिए था पर बीजेपी ने नहीं बनाया-मंत्री इरफान अंसारी
स्वास्थ्य मंत्री ने साफ कहा कि आपको नेता प्रतिपक्ष बनना चाहिए था पर बीजेपी ने नहीं बनाया। आपको प्रदेश अध्यक्ष बनना चाहिए था-नहीं बनाया। यह सब देखकर लगता है कि जानबूझकर आपकी उपेक्षा की जा रही है और यह सब मेरी आंखों के सामने हो रहा है, तो चुप रहना कठिन हो जाता है।
इरफान ने कहा मैं कांग्रेस में हूँ, आप भाजपा में हैं-विचारधारा अलग हो सकती है। पर रिश्ता तो वही है-बेटे का। और एक बेटा देखकर नहीं सह सकता कि जिस व्यक्ति ने पार्टी को जीवन दे दिया, उसे ही आज पार्टी दरकिनार कर दे रही है।
अंसारी ने तंज कसते हुए कहा कि जहाँ सम्मान न मिले, वहाँ रुकने का क्या मतलब? आपका सम्मान मेरे लिए सर्वोपरि है। आप जैसे अनुभवी, विचारशील और ज़मीन से जुड़े नेता का अपमान केवल झारखंड ही नहीं, राजनीति का भी अपमान है।












