Ranchi : झारखंड में असिसटेंट प्रोफेसर बनने की चाहत रखने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। जेपीएससी के द्वारा आयोग ली जाने वाली JET परीक्षा की तिथि बढ़ा दी गई है। इससे जुड़ी अधिसूचना जेपीएससी ने आधिकारिक तौर पर जारी कर दी है। विभाग के द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक अब अभियर्थी 30 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं।
पहले 6 अक्टूबर थी JET परीक्षा आवेदन की अंतिम तारीख
बताते चलें कि JET परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 6 अक्टूबर निर्धारित थी पर कई कॉलेजों में अभी तक अभ्यर्थियों को डिग्री नहीं मिल पाई है जिसके वजह से अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए यह निर्णय लिया गया है।
31 अक्टूबर तक परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख
आयोग ने स्पष्ट कहा कि यह बदलाव सिर्फ आवेदन की तिथियों में बस किया गया है बाकि सभी निर्धारित प्रावधान पहले के जैसे ही रहेंगे। नई तिथि में बदलाव के अनुसार अभ्यर्थी 31 अक्टूबर तक परीक्षा शुल्क जमा कर सकते हैं। यदि आवेदन में किसी भी प्रकार का सुधार या बदलाव कराना चाहते हैं तो इसके लिए 1 से 3 नवंबर तक आवेदन किया जा सकता है। परीक्षा से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आयोग की ऑफिसियल साइट पर चेक करते रहें।











