Jharkhand: कोल्ड्रिफ कफ सिरप के सेवन से देशभर में अब तक एक दर्जन से अधिक बच्चों की मौत हो चुकी है। बच्चों की मौत के बाद अब केंद्र सरकार इस मामले को लेकर गंभीर हो गई है।
केंद्र सरकार ने उठाए सख्त कदम
केंद्र सरकार ने कफ सिरप के बिक्री को लेकर सख्त कदम उठाए हैं। सरकार ने सभी राज्यों के ड्रग विभागों को तुरंत जांच करने और संदिग्ध दवाओं पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। इन आदेशों के बाद जमशेदपुर में भी ड्रग विभाग पूरी तरह सक्रिय हो गया है।
Read More: मैथिली ठाकुर इस सीट से लड़ेंगी बिहार विधानसभा चुनाव?
डॉक्टर की पर्ची के बिना नहीं दी जाएगी कफ सिरप
जमशेदगपुर में दवा दुकानों की जांच की जा रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कहीं भी प्रतिबंधित या घटिया सिरप की बिक्री न हो। विभाग ने जांच शुरू कर दी है और सभी दवा दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई है कि बिना डॉक्टर की पर्ची के किसी भी बच्चे को कफ सिरप न दिया जाए।












