Ranchi : घाटशिला उपचुनाव को लेकर की तारीख की घोषणा होते ही राजनीतिक पार्टियों में सरगर्मी तेज हो गई है। उपचुनाव को लेकर झारखंड की तमाम पार्टियों ने कमर कस ली है। अब चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपना-अपना पत्ता खोलेगी। इसी बीच बीजेपी ने केन्द्रीय नेतृत्व को चार नामों की लिस्ट भेजी है। अब केन्द्रीय नेतृत्व इसपर अंतिम फैसला लेगी।
Read More-मोटोरोला का सबसे सस्ता और किफायती स्मार्टफोन, 7000mAh बैटरी और 50MP कैमरा, कीमत मात्र इतनी
सीएम चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन रेस में सबसे आगे
बीजेपी ने जो चार नाम भेजे हैं उनमें पूर्व सीएम चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन, सुनीता देवदूत, रमेश हांसदा और लखन मार्डी शामिल है। दिल्ली में होने वाली संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद इन नामों पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। हालांकि इन नामों में बाबूलाल सोरेन का नाम सबसे आगे चल रहा है।
पिछले चुनाव में 22 हजार वोटों से हारे थे बाबूलाल सोरेन
बताते चलें कि प्रदेश बीजेपी ने घाटशिला विधानसभा के वरिष्ठ नेताओं के चर्चा किया और फिर पंचायत स्तर पर सर्वे कराया गया। इस आधार पर चार नामों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। अब देखना होगा कि केन्द्रीय नेतृत्व किसे अपना उम्मीदवार बनाती है।
Read More-पाकिस्तान सेना पर TTP का बड़ा हमला, 11 सैनिकों की मौत, ISPR ने भारत पर लगाया आरोप
इस सीट पर हुए पिछले चुनाव में बीजेपी ने पूर्व सीएम चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन को अपना उम्मीदवार बनाया था। हालांकि इस चुनाव में वे स्व रामदास सोरेन से 22 हजार वोटों के अंतर से हार गए थे।












