Entertainment News: Bigboss को Government Authorities ने बीच शो में बंद करके सील कर दिया. जिससे शो बंद हो गया. नहीं, हम BiggBoss 19 की बात नहीं कर रहे है, बल्कि Bigg Boss Kannada 12 की बात कर रहें है. जहां शो के बीच बड़ा बवाल हो गया.
दरअसल, किसी ने शो के खिलाफ एक PIL फाइल कर दी, जिसके बाद कर्नाटक स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने जब सेट पर आकर जांच की, तो पता चला कि, सेट पर कई सारे पर्यावरण नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है. जांच में सामने आया कि, सेट पर sewage treatment की कोई व्यवस्था नहीं की गई है, सही तरीके का कचड़ों को भी फैंका नहीं जा रहा और लगातार डीजल जनरेटर का प्रयोग किया जा रहा है, जिससे हवा प्रदूषित हो रहा है.
Read more- धनबाद में अड्डेबाज़ों पर पुलिस की रेड, एक ही रात में 117 पकड़े गए!
इन्हीं सब लापरवाहियों को देखते हुए सरकार ने शो को बीच में ही बंद कर दिया. और कंटेस्टेंट्स को बाहर निकाला कर पूरे सेट को सील कर दिया गया. जिससे 700 से ज्यादा टेक्निकल स्टाफ की नौकरियां खतरे में आ गई.
लेकिन फिर कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने ट्वीट कर इस सील के ऑर्डर को हटा दिया और शो के मालिक या सेट वालों को सारे पर्यावरण संबंधी मुद्दे ठीक करने के लिए बोला. वहीं, शो शुक्रवार से यानी आज से फिर से शुरु हो रहा है.













