Entertainment News: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का आज 83वां जन्मदिन है, और इस खास मौके पर आइए जानते हैं उनके जीवन से जुड़े कुछ ऐसे रोचक और कम चर्चित किस्से, जो हर फैन को जरूर जानने चाहिए।
इंकलाब से अमिताभ बनने की कहानी
अमिताभ का असली नाम था ‘इंकलाब श्रीवास्तव’, जिसे उनके पिता हरिवंशराय बच्चन ने आज़ादी आंदोलन से प्रेरित होकर रखा था। लेकिन मशहूर कवि सुमित्रानंदन पंत के सुझाव पर उनका नाम बदलकर ‘अमिताभ’ रखा गया — जिसका मतलब होता है “जिसकी रोशनी कभी ना बुझे”।
₹500 की पहली नौकरी से शहंशाह बनने तक
कोलकाता की बर्ड एंड कंपनी में ₹500 की तनख्वाह पर काम करने वाले अमिताभ इंजीनियर बनना चाहते थे, और भारतीय वायु सेना में जाने का सपना देखते थे।
‘जलसा’ मिला था गिफ्ट में
उनका फेमस बंगला ‘जलसा’ उन्होंने खरीदा नहीं, बल्कि फिल्म ‘सत्ते पे सत्ता’ की सफलता के बाद निर्माता एनसी सिप्पी ने गिफ्ट में दिया था।
KBC की 10 घंटे लंबी शूटिंग
‘कौन बनेगा करोड़पति’ के एक एपिसोड की शूटिंग उन्होंने रात 10 बजे से सुबह तक, बिना रुके की थी।
जब सूर्यवंशम में अभिषेक बनने वाले थे बेटा
फिल्म ‘सूर्यवंशम’ में पहले अमिताभ और अभिषेक को साथ कास्ट करने की योजना थी, लेकिन ऐसा हो नहीं सका।
बच्चन हाउस में शाकाहारी बनाम मांसाहारी
जहां पिता हरिवंशराय शाकाहारी थे, वहीं मां मांसाहारी। खुद अमिताभ अब पूरी तरह शाकाहारी हैं, हालांकि पहले वे शराब और धूम्रपान करते थे।
बॉलीवुड के सबसे लंबे सुपरस्टार
उनकी लंबाई है 6 फीट 2 इंच, जो आज भी उन्हें बॉलीवुड का सबसे ‘ऊंचा’ अभिनेता बनाती है — कद और सम्मान दोनों में।
लेखक भी हैं बिग बी
उन्होंने एक किताब लिखी है जिसका नाम है ‘Customer Care’, असली शीर्षक: “Soul Curry for You and Me”।












