Desk : भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक बनाया। शुभमन गिल का यह टेस्ट क्रिकेट में 10 वां शतक है। खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 517 रन बना लिए थे। क्रीज पर कप्तान गिल 128 रन औऱ ध्रुव जुरेल 44 रन बनाकर डटे हुए हैं।
यशस्वी जायसवाल 175 रन बनाकर रनआउट
आज मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम ने आगे खेलना शुरु किया। कल के नाबाद शतकवीर यशस्वी जायसवाल 173 रन से आगे खेलते हुए 175 रन बनाकर रनआउट हो गए। यशस्वी जायसवाल कप्तान गिल की गलती के कारण रनआउट हो गए। वहीं नीतीश कुमार रेड्डी 43 रन बनाकर आउट हुए।
वेस्टइंडीज के तरफ से जोमेल वारिकन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके।













