Dumka News: दुमका में शनिवार की देर रात एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा हंसडीहा थाना क्षेत्र के महादेवगढ़ के पास का बताया जा रहा है, जहां दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई.
मृतकों की पहचान शिवशंकर महतो (भाटीन गांव), विभीषण महतो (बेलटीकरी गांव), और मनंजय कुमार दास (सोनुआडंगाल, दुमका नगर थाना क्षेत्र) के रुप में हुई है. जानकारी के मुताबिक, शिवशंकर और विभीषण एक बाइक पर सवार थे, जबकि मनंजय दूसरी बाइक से आ रहे थे.
Read more- केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज, NDA में सीट शेयरिंग पर लगेगी अंतिम मुहर!
हादसा तब हुआ जब मनंजय कुमार अपने काम से घर लौट रहे थे और शिवशंकर और विभीषण हंसडीहा की ओर जा रहे थे. दोनों बाइकें तेज रफ्तार में थीं, जिससे टक्कर बेहद जोरदार हुई.
वहीं सूचना मिलते ही हंसडीहा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. शवों को सरैयाहाट सीएचसी में रखा गया है और आज पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जाएगा. घटना को लेकर थाना प्रभारी ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और हादसे की जांच की जा रही है.
Read more- आज दिल्ली में कांग्रेस की बड़ी बैठक, राहुल-तेजस्वी की मुलाकात संभव












