Bollywood News: गुजरात के अहमदाबाद में 11 अक्टूबर को 70th Filmfare Awards 2025 का आयोजन बेहद भव्य अंदाज़ में हुआ. इस सितारों से सजी शाम में शाहरुख खान, अक्षय कुमार, करण जौहर, आलिया भट्ट, कार्तिक आर्यन जैसे बॉलीवुड के कई बड़े-बड़े दिग्गजों की.
वहीं, इस साल के फिल्मफेयर में आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ ने धमाल मचा दिया. फिल्म ने 13 कैटेगरी में अवॉर्ड अपने नाम कर अपना दबदबा कायम रखा, जिनमें Best Film, Best Director, Best Screenplay, Best Actress Critics और Best Supporting Actress रोल शामिल हैं.
Read more- आज दिल्ली में कांग्रेस की बड़ी बैठक, राहुल-तेजस्वी की मुलाकात संभव
25 सालों के लंबे इंतज़ार के बाद अभिषेक बच्चन को उनके करियर का पहला बेस्ट एक्टर अवॉर्ड मिला, फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ के लिए. इसके अलावा कार्तिक आर्यन को फिल्म ‘चंदू चैम्पियन’ के लिए पहली बार बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला. साथ ही, आलिया भट्ट को फिल्म ‘जिगरा’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब से नवाजा गया.
Filmfare Awards 2025 के विजेता:
- Best Film: Laapataa Ladies
- Best Director: Kiran Rao (Laapataa Ladies)
- Best Actor (Male): Abhishek Bachchan, Kartik Aaryan
- Best Actress (Female): Alia Bhatt
- Best Actor Critics: Rajkummar Rao (Srikanth)
- Best Actress Critics: Pratibha Ranta (Laapataa Ladies)
- Best Debut Male: Lakshya Lalwani (Kill)
- Best Debut Female: Nitanshi Goyal (Laapataa Ladies)
- Best Debut Director: Kunal Khemu (Madgaon Express), Aditya Suhas Jambhale (Article 370)
- Lifetime Achievement Award: Zeenat Aman, Shyam Benegal
‘किल’, ‘जिगरा’, ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ और ‘आर्टिकल 370’ जैसी फिल्मों ने भी तकनीकी कैटेगरी में बहुत शानदार प्रदर्शन किया.
Read more- केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज, NDA में सीट शेयरिंग पर लगेगी अंतिम मुहर!












