Jharkhand News: झारखंड में 8वीं, 9वीं और 11वीं के छात्राओं के लिए बड़ी खबर. बता दें, पिछले वर्षों की तरह आगामी वर्षों में भी झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ही इन कक्षाओं की परीक्षाएं संचालित करता रहेगा. जानकारी के मुताबिक, साल 2026 से इन कक्षाओं की परीक्षाएं OMR शीट की जगह पारंपरिक लिखित प्रारुप में आयोजित की जाएगी. जिसमें ऑब्जेक्टिव, लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न शामिल रहेंगे.
परीक्षाओं का संचालन का जिम्मा JCERT को?
जिसका फैसला JAC बोर्ड की बैठक में लिया गया. इससे पहले क्यास लगाए जा रहें थे कि, इन परीक्षाओं का संचालन JCERT को सौंपा जा सकता है, लेकिन इसमें JAC सदस्यों की सहमति नहीं बनी और उन्होनें इसका विरोध किया. उन्होनें यह स्पष्ट किया कि, JAC नियमावली 2001 के अनुसार बोर्ड स्तर की परीक्षाओं का अधिकार केवल JAC के पास है.
Read more- चप्पल पहनकर स्कूल आई छात्रा को प्रिंसिपल ने मारा, इलाज के दौरान मौत!
मुख्यमंत्री ने भी जताई आपत्ति
फैसला सुनिश्चित करने के बाद JAC अध्यक्ष डॉ. नटवा हांसदा और अन्य सदस्य प्रोजेक्ट भवन पहुंचे, जहां उन्होनें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने भी परीक्षाओं का संचालन JCERT को सौंपा जाने वाले बात पर आपत्ति जताई और कहा कि,जब सभी परीक्षाएं JAC कराता है, तो इन कक्षाओं को उससे अलग क्यों किया जाए?
वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने दी चेतावनी
इस बैठक में विधायक मथुरा महतो, नागेन्द्र, आलोक सोरेन सहित कई JAC सदस्य मौजूद रहे. अध्यक्ष डॉ हांसदा ने स्पष्ट किया कि, JAC इन कक्षाओं के परीक्षाएं कराने में सक्ष्म है, और उन्हें इसमें कोई कठिनाई नहीं होगी. वहीं, वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने चेतावनी दी कि यदि परीक्षा का जिम्मा JEPC या JCERT को सौंपा गया, तो वह इसका सड़क पर उतरकर विरोध करेंगे.
Read more- धनबाद स्टेशन पर तस्करी का पर्दाफाश, आरपीएफ ने 3 बच्चों को बचाया













