Ranchi : रांची पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी सुजीत सिन्हा गिरोह और उसकी सहयोगी संगठन कोयलांचल शांति सेना (KSS) के सात सक्रिय अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही आरोपियों के पास से हथियार समेत कई सामान भी बरामद किया है।
Read More-RJD ने नहीं खोला पत्ता, कांग्रेस-CPIML में ठनी-बिहार चुनाव में महागठबंधन में बढ़ी टेंशन
दो पिस्टल, कई कारतूस सहित कई सामान बरामद
मिली जानकारी के मुताबिक एसएसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने आरोपियों के पास से दो पिस्टल, कई कारतूस और वाहन बरामद किए हैं। गिरफ्तार अपराधियों में जितेश कुमार उर्फ पीटर, अभिषेक कुमार, संतोष मिश्रा, मंयक उर्फ रिषु महतो, राजू महतो, प्रिंस मिश्रा और सुमित वर्मा शामिल हैं।
Read More-सीजफायर टूटा, एयरस्ट्राइक में तीन अफगान क्रिकेटर्स की मौत-पाकिस्तान से ट्राई सीरीज रद्द
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि ये सभी अपराधी शहर के व्यापारियों से रंगदारी मांगने और विरोध करने पर फायरिंग कर दहशत फैलाने का काम करते थे।
रिंग रोड स्थित स्वर्णरेखा पुल के पास पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा
बताते चलें कि चार अक्टूबर को डोरंडा थाना क्षेत्र में कुछ दिनों पहले फायरिंग की घटना हुई थी। इस घटना में यह गिरोह शामिल था। रांची पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रिंग रोड स्थित स्वर्णरेखा पुल के पास से उन्हें घेराबंदी कर पकड़ा। इनके पास से 9 एमएम की छह गोलियां भी मिली हैं।













