Ranchi : खेल की दुनिया से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। रणजी ट्रॉफी के खेले गए एक महत्वपूर्ण मैच में मजबूत तमिलनाडु की टीम को पारी और 114 रनों से करारी शिकस्त दी है। मैच में शानदार शतकीय पारी खेलने वाले ईशान किशन को मैन ऑफ दी मैच चुना गया।
Read More-डोरंडा फायरिंग केस का खुलासा, कुख्यात KSS और सुजीत गिरोह के सात सदस्य धराए
झारखंड ने पहली पारी में 419 रन बनाए
झारखंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने पहली इनिंग में 419 रनो का बड़ा स्कोर बनाया। टीम की तरफ से कप्तान इशान किशन ने शानदार पारी खेलते हुए 173 रनों की शतकीय पारी खेली। इसके अलावा साहिल राज ने अर्धशतक जमाया। पहली पारी में तमिलनाडु के गुरजपनीत सिंह ने 4 विकेट झटके।
Read More-RJD ने नहीं खोला पत्ता, कांग्रेस-CPIML में ठनी-बिहार चुनाव में महागठबंधन में बढ़ी टेंशन
महज 93 रनों पर सिमट गई तमिलनाडू की टीम
जवाबी पारी खेलने उतरी तमिलनाडु की टीम महज 93 रन पर ही सिमट गई। टीम के 8 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए। झारखंड की ओर से जतिन पांडे ने धारदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके वहीं साहिल राज ने भी 4 विकेट लिए।
दूसरी पारी में फॉलोऑन खेलने उतरी तमिलनाडु की टीम 212 रनों पर ही सिमट गई। टीम की तरफ से आंद्रे सिद्धार्थ ने 80 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। दूसरी पारी में रिषभ राज ने 4 विकेट झटके वहीं अनुकूल रॉय को 3 विकेट तो साहिल राज ने 2 विकेट लिए।












