Jharkhand News: चाईबासा में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया, जहां ई-रिक्शा पलट जाने से एक बच्ची की मौत हो गई और सात बच्चे घायल हो गए है. घटना जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र की बताई जा रही है.
Read more- चाईबासा में बड़ा हादसा– घर लौटते वक्त ई-रिक्शा पलटी, मासूम की गई जान
दरअसल, एक टोटो में सवार को होकर सारे बच्चे चीरु गांव के पास वाली नदी में नहाने के बाद घर लौट रहे थे, तभी आचु गांव के पास टोटो अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे बुरुजोल गांव निवासी पांगेला गोप का गला दबने से मौके पर ही मौत हो गई. इस दौरान टोटो सावित्री गोप चला रही थी. घटना में अन्य सात बच्चों को हल्की चोट लगी है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पलात भेज दिया.
Read more- गोवर्धन पूजा में भूल से भी ना करें ये एक गलती, वरना रूठ सकती हैं लक्ष्मी माता!







