Breaking News : बिहार चुनाव को लेकर बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। महागठबंधन ने बिहार चुनाव में तेजस्वी यादव को सीएम चेहरा चुना है वहीं डिप्टी सीएम के रुप में मुकेश सहनी को चुना गया है। आज पटना में महागठबंधन की हुई प्रेस रिलीज में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने इसकी घोषणा की।
आरजेडी, कांग्रेस, VIP समेत 7 दलों के 14 नेता हुए शामिल
पटना में आयोजित हुए महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरजेडी, कांग्रेस, VIP समेत 7 दलों के 14 नेता शामिल हुए। इस दौरान कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा कि महागठबंधन से तेजस्वी यादव को सीएम चेहरा बनाया है वहीं वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम बनाया जाएगा। हालांकि उन्होंने कहा कि दूसरे समुदाय से भी अन्य डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है।
एनडीए सीएम फेस की घोषणा कब करेगी-गहलोत
गहलोत ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि महागठबंधन ने अपने नेता का चुनाव कर लिया है अब एनडीए बताए कि उसकी तरफ से सीएम चेहरा कौन होगा। उन्होंने कहा कि सिर्फ नितीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ने से नहीं होगा सीएम चेहरे की घोषणा करना होगा।
वहीं सीएम चेहरा चुने जाने के बाद तेजस्वी ने कहा कि उनपर फिर से भरोसा जताने लिए सभी दलों का धन्यवाद। उन्होंने साफ कहा कि इस बार महागठबंधन की सरकार बनकर रहेगी। इस बार जनता निकम्मी सरकार को उखाड़कर फेंकने का काम करेगी।













