Jharkhand News: महापर्व छठ करीब है और भारतीय रेलवे ने इस दौरान बढ़ती भीड़ को देखते हुए दो नई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया है. बता दें, ये दोनों ट्रेनें रांची होकर पटना जाएंगी और एक-एक फेरा ही लगाएंगी. वहीं, चार नियमित ट्रेनों में कुछ और कोच भी जोड़े गए हैं.
गोंदिया-पटना छठ फेस्टिवल स्पेशल (08889/08890)
पहली स्पेशल ट्रेन गोंदिया-पटना-गोंदिया होगी. जिसकी ट्रेन संख्या 08889 है. समय- 25 अक्टूबर, दोपहर 12:30 बजे गोंदिया से प्रस्थान करेगी. वहीं शाम 4:30 बजे पटना पहुंचेगी. फिर, पटना से 26 अक्टूबर को शाम 6:10 बजे चलेगी, और 27 अक्टूबर की सुबह 7:15 बजे रांची पहुंचेगी, गोंदिया आगमन 3:00 PM.
रूट: राउरकेला → हटिया (2:10 PM) → रांची (2:30 PM) → मुरी → बोकारो स्टील सिटी → धनबाद → जसीडीह → पटना
दुर्ग-पटना छठ फेस्टिवल स्पेशल (08795/08796)
दूसरी स्पेशल ट्रेन दुर्ग-पटना-दुर्ग होगी. जिसकी ट्रेन संख्या 08795 है. समय- 25 अक्टूबर, रात 12:30 बजे दुर्ग से प्रस्थान करेगी. वहीं सुबह 4:00 बजे पटना पहुंचेगी. फिर, पटना से 26 अक्टूबर को रात 9:45 बजे प्रस्थान कर 27 अक्टूबर को 12:30 AM रांची पहुंचेगी, दुर्ग आगमन दोपहर 2:30 PM.
रूट: बिलासपुर → राउरकेला → हटिया → रांची (12:35 PM) → मुरी → बोकारो → धनबाद → जसीडीह → पटना
Read more- झरिया में बवाल: जेएलकेएम अध्यक्ष की पिटाई से भड़के ग्रामीण, सड़क जाम और लाठीचार्ज!
चार ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए गए
छठ पर यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए कुछ ट्रेनों में अलग से स्लीपर कोच लगाए गए हैं:
- रांची–गोंडा एक्सप्रेस (18619): 23, 24, 25 अक्टूबर को 1 अतिरिक्त कोच
- रांची–कोटा एक्सप्रेस (18603): 23, 25 को 2 कोच और 28 को 1 कोच
- रांची–वाराणसी एक्सप्रेस (18611): 23, 24, 25, 28 को 1 अतिरिक्त कोच
- रांची–आरा एक्सप्रेस (18640): 23, 25 अक्टूबर को 1 अतिरिक्त कोच
यात्रियों में उत्साह, बुकिंग तेज
छठ पर अपने घर नहीं जा पा रहें यात्रियों को रेलवे ने बड़ी रहात दी है. वहीं, रेलवे की घोषणा के बाद इन ट्रेनें के लिए टिकट बुकिंग तेजी से हो रही है.
Read more- सिंदरी में हर्ल प्लांट के सुपरवाइजर पर दो दिन में दो बार हमला! अपहरण की कोशिश













