Desk : हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए वनडे सीरीज में भारतीय टीम को करारी हार मिली थी। इस हार के बाद टीम इंडिया के पास वापसी का सुनहरा मौका है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज शुरु होने वाली है। यह सीरीज 29 अक्टूबर से शुरू होगी।
वनडे सीरीज में हार का बदला लेने का अवसर
टीम इंडिया के लिए यह सीरीज न सिर्फ बदला चुकता करने का अवसर है बल्कि आने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले टीम कॉम्बिनेशन परखने का मौका भी है।
Read More-जयपुर में दर्दनाक बस हादसा! हाईटेंशन तार से टकराकर बस में भड़की आग, 3 की मौत कई झुलसे
बताते चलें कि भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया की धरती पर क्रिकेट खेलना हमेशा से चुनौतीपूर्ण रहा है।
वहां की उछाल भरी पिच और दर्शकों का प्रेशर खिलाड़ियों की कड़ी परीक्षा लेता है। भारत के लिए यह सीरीज टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ड्रेस रिहर्सल से माना जाएगा।
Read More-पलामू में सनसनी: वेल्डिंग मिस्त्री की चाकू से गोदकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
ऑस्ट्रेलिया ने 18 में से 16 मुकाबले जीते हैं
अगले साल होने वाले ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों को प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
बता दें कि भारत ने हाल ही में टी-20 एशिया कप का खिताब जीतकर अपनी फॉर्म दिखाई थी। ऑस्ट्रेलिया ने भी पिछले विश्व कप के बाद से 18 में से 16 मुकाबले जीते हैं।
Read More-व्यापारी से रंगदारी मांगने पहुंचा था अपराधी, पुलिस से हो गई भिड़ंत फिर…
दोनों टीमों में पावर हिटर्स की कमी नहीं है। दोनों टीमों के पास मजबूत गेंदबाजी आक्रमण भी है। इस सीरीज में हर मैच रोमांच से भरपूर रहने वाला है।












