Jharkhand: हटिया-राउरकेला रेलखंड पर देर रात बड़ा रेल हादसा हो गया। सिमडेगा जिले के कानारोवां रेलवे स्टेशन के पास राउरकेला से रांची की ओर जा रही एक मालगाड़ी पटरी से उतरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह हादसा कानारोवां और कटाईंन स्टेशन के बीच पोल संख्या 524/34 और 524/35 के बीच स्थित घाटी क्षेत्र में हुआ।
सूत्रों के मुताबिक, मालगाड़ी की करीब 10 बोगियां बेपटरी होकर पलट गईं, जिससे अप और डाउन दोनों रेल लाइनों को भारी नुकसान पहुंचा है। हादसे के तुरंत बाद रेल प्रशासन और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है।
फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन दुर्घटना के कारण राउरकेला-हटिया रेल मार्ग पर रेल यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है। रेल अधिकारियों के अनुसार, मरम्मत कार्य पूरा होने तक कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
रेल प्रशासन ने कहा है कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और जल्द से जल्द यातायात बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।







