Rashifal: 30 अक्टूबर का दिन कई राशियों के लिए विशेष होगा। इस दिन ग्रहों की चाल को देखते हुए कुछ राशियों के जीवन में खुशियों का आगमन होगा. कुछ राशियों को करना होगा परेशानी का सामना। जानें क्या कहते हैं आपके सितारे
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए कल दिन स्वास्थ्य के लिहाज से अच्छा रहने वाला है. किसी काम को लेकर आपको थोड़ा उलझन बनी रहेगी. परिवार में कोई वाद विवाद की स्थिति होने से आपका मन परेशान रहेगा. आपको किसी काम को लेकर बाहर जाना पड़ सकता है.
वृषभ राशि
आप उसके साथ करने से कंधा मिलाकर चलेंगे. संतान के करियर को लेकर यदि कोई चिंता थी, तो वह भी दूर होगी. आप अपने पारिवारिक समस्याओं को भी मिल बैठकर दूर करेंगे, जिससे रिश्ता मे आपसी प्रेम बना रहेगा. आप अपने घर के लिए कुछ नई चीजों के खरीदारी भी कर सकते हैं.
मिथुन राशि
आपका मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा. वाहनों का प्रयोग आपको सावधान रहकर करना होगा. कार्य क्षेत्र में आप किसी से कोई बात सोच समझ कर बोले. आपको किसी पुराने लेनदेन को लेकर समस्या हो सकती है.
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों को अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है. व्यवसाय में आप किसी को पार्टनर ना बनाएं, नहीं तो आपके साथ कोई धोखा होने की संभावना है. आपका धन यदि रुक गया था, तो वह आपकी आर्थिक स्थिति को भी कमजोर बनाएगा. आप किसी से कोई बात बहुत ही सोच समझ कर बोले.
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए अशांतिपूर्ण रहने वाला है. बिजनेस में आपको कोई नुकसान उठाना पड़ सकता है. आपको कोई बड़ा जोखिम उठाने से बचना होगा. जीवनसाथी के स्वास्थ्य में कोई समस्या खड़ी हो सकती है. आपका कोई बड़ा काम हाथ से निकल सकता है।
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए कल दिन किसी नए मकान, जमीन आदि की खरीदारी के लिए अच्छा रहेगा. आपको अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है. किसी विशेष काम से आपको कहीं बाहर जाना पड़ सकता है.
वृश्चिक राशि
आपका कोई काम लटक सकता है. संतान की तरक्की में आ रही बढ़ाएं दूर होंगी. आपको अपने विरोधियों से सावधान रहने की आवश्यकता है. परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा.
धनु राशि
आपको किसी नई नौकरी की प्राप्ति हो सकते हैं. वाहनों का प्रयोग आप सावधान रहकर करें. अविवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है. विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्थ होगे. कोई पुराना मित्र आपसे लंबे समय बाद मेल मुलाकात करने आ सकता है.
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए कल दिन महत्वपूर्ण रहने वाला है. आपको कुछ विशेष व्यक्तियों से मिलने का मौका मिलेगा, जिसमे आप बिजनेस के काम को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं. परिवार के सदस्यों के साथ आप कही पास की जगह घूमने जाने की प्लानिंग कर सकते हैं.
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए कल दिन बाकी दिनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है. आपको किसी बात को लेकर यदि टेंशन चल रही थी, तो वह भी समाप्त होगी. लोगों से आपके संबंध मधुर होंगे. आपको अपने आस पड़ोस में चल रही समस्याओं पर नजर बनाकर रखनी होगी.
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए कल दिन समस्याओं से छुटकारा दिलाने वाला रहेगा. आपका मन परेशान रहेगा और स्वास्थ्य को लेकर भी आपको टेंशन हो सकती है. आप किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं.











