Jharkhand News: जमशेदपुर में पुलिस लाठीचार्ज मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और कई आदिवासी संगठनों के प्रतिनिधि मंडल ने DC चंदन कुमार को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान पूर्व सीएम DC से गुस्साए नजर आए.
दरअसल, ज्ञापन सौंपते समय DC चंदन कुमार द्वारा कैमरा देखकर नेताओं के “दिखावा” करने की टिप्पणी से मधु कोड़ा भड़क गए और गुस्से में खड़े होकर कोड़ा ने DC को कहा कि, “आपका लहजा बिल्कुल ठीक नहीं है. हम लोग जंगल से नहीं आए हैं. नेता के बिना देश नहीं चलेगा, यह अच्छी तरह समझ लीजिए.”
मधु कोड़ा ने चेतावनी दी कि यदि 24 घंटे के भीतर उनकी मांगे पूरी नहीं की गईं, तो वें आंदोलन को और तेज कर देंगे. आगे कोड़ा ने कहा, “लहजा बदलें और मांग पूरी करें, वरना कोल्हान बंद होगा.”
आदिवासी संगठनों ने सौंपी मांग पत्र
मधु कोड़ा के नेतृत्व में आदिवासी हो समाज महासभा, कोल्हान पोड़ाहाट मानकी मुंडा संघ और अन्य सामाजिक संगठनों ने संयुक्त हस्ताक्षरित ज्ञापन डीसी को सौंपा.
मांग पत्र में जेल भेजे गए 16 ग्रामीणों की बिना शर्त रिहाई, नामजद आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाए, सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए सख्ती से ‘नो एंट्री’ लागू की जाए, जैसी मांगे शामिल हैं.
मांग पत्र पर मधु कोड़ा, गणेश पाट पिंगुवा, बमिया बारी, नागेश्वरी जारिका, इन्दू तियू, सरस्वती बानरा, मंजु बानरा, रोशन रवि पाड़ेया सहित कई सामाजिक कार्यकर्ताओं के हस्ताक्षर भी हैं.
कोल्हान में शांति बनाए रखने की अपील
बैठक में विभिन्न संगठनों ने सर्वसम्मति से कहा कि कोल्हान के शांतिपूर्ण माहौल को बिगड़ने से बचाने के लिए पूर्व की तरह ‘नो एंट्री’ नीति को फिर से लागू किया जाए और निर्दोष ग्रामीणों को रिहा किया जाए. इस दौरान प्रतिनिधि मंडल में पूर्व स्पीकर देवेंद्र नाथ चांपिया समेत बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के पुरुष और महिलाएं मौजूद रहीं.












