Ranchi : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज वनडे महिला वर्ल्डकप का महामुकाबला खेला जाना है। मुंबई का DY पाटिल स्टेडियम में आज दोपहर 3 बजे से दोनों टीमों के बीच वर्ल्डकप का सेमीफाइनल का मुकाबला होने वाला है। इस मैच को जीतकर भारत दूसरी बार फाइनल खेलने के इतिहास को दोहरा सकती है।
2017 वाला फिर से कर सकती है भारतीय टीम
बतातें चलें कि 2017 में इंग्लैंड के डर्बी मैदान पर हरमनप्रीत कौर ने तूफानी 171 रनों की पारी खेलकर न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाई थी, बल्कि भारत में विमेंस क्रिकेट की दिशा ही बदल दी थी। उसी जीत के दम पर भारत ने पहली बार वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बनाई थी और ऑस्ट्रेलिया के “सेमीफाइनल अजेय” मिथक को तोड़ दिया था।
Read More-डोभा से 10वीं की छात्रा का शव मिलने से मची हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
आज, आठ साल बाद, कहानी लगभग वैसी ही है, सिर्फ जगह बदली है। मुंबई के DY पाटिल स्टेडियम है, जहां दोपहर 3 बजे से भारत और ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर आमने-सामने होंगे। भारतीय टीम का जोश अपने चरम पर है, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया बदले की आग में उतरने को तैयार है।
स्टार बल्लेबाज एलिसा हीली के खेलने पर संशय
हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक बड़ा झटका लग सकता है, क्योंकि उनकी स्टार बल्लेबाज एलिसा हीली चोट के चलते आज भी बाहर रह सकती हैं। वहीं भारत की नजरें इतिहास दोहराने पर टिकी हैं — वही जुनून, वही जोश और वही जज़्बा जो 2017 में देखा गया था।












