Ghatshila bielection: घाटशिला विधानसभा सीट पर 11 नवंबर को उपचुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। उपचुनाव को लेकर प्रचार प्रसार तेज हो गए हैं इसी बीच पक्ष-विपक्ष के बीच भी आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।
मंईयां योजना बांग्लादेशियों को देने का लगाया आरोप
भाजपा प्रत्याशी के प्रचार के दौरान पूर्व सीएम रघुबर दास ने हेमंत सरकार और उनकी योजनाओं पर बड़ा आरोप लगा दिया है। घाटशिला और जादूगोड़ा में रोड शो के दौरान रघुबर दास ने कहा कि घाटशिला विधानसभा में यह भी देखने को मिला है कि मंईयां सम्मान की राशि आदिवासियों की जगह बांग्लादेशियों को दी जा रही है।
Read More: ACB की बड़ी छापेमारी! लातेहार के बड़ाबाबू रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
“घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में बाबूलाल सोरेन की जीत होगी”
इस दौरान पूर्व सीएम रघुवर दास ने कहा कि झामुमो की सरकार हर मोर्चे पर फेल है। महिलाओं को मंईयां सम्मान की राशि और बुजुर्गों को पेंशन नहीं मिल रही है। गरीब बच्चों को भी छात्रवृत्ति नहीं मिल पा रही है, जिससे बच्चे पढ़ाई छोड़ रहे हैं। ऐसी सरकार को आने वाले समय में गद्दी से हटाना जरूरी है, जिसकी शुरुआत इस बार घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में बाबूलाल सोरेन की जीत से होगी।






