Jharkhand News: घाटशिला में आज एक प्रेस वार्ता में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि, “हेमंत सरकार अबुआ सरकार नहीं, बल्कि ठगुवा सरकार है, जिसने छह वर्षों में झारखंड, आदिवासियों और युवाओं को ठगा है.”
“विकास के नाम पर झारखंड को 25 साल पीछे धकेला”
इस दौरान बाबूलाल मरांडी ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होनें कहा कि, हेमंत सोरेन सरकार ने पिछले छह वर्षों में राज्य को एक कदम भी आगे नहीं बढ़ाया, बल्कि 25 साल पीछे ले गई है. यह सरकार पूरी तरह आदिवासी विरोधी, विकास विरोधी और जनविरोधी है.
स्वास्थ्य व्यवस्था पर तीखा हमला
भाजपा नेता ने चाईबासा सदर अस्पताल की घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि “इलाज के नाम पर मौत परोसी जा रही है।”
उन्होंने बताया कि अस्पताल में थैलसीमिया पीड़ित पांच आदिवासी बच्चों को एचआईवी संक्रमित रक्त चढ़ाया गया — जो सरकार की लापरवाही और असंवेदनशीलता को दर्शाता है।
Read more- सर्दियों में कमजोर इम्यूनिटी की छुट्टी! जानिए कैसे रखें शरीर को हमेशा एनर्जेटिक
मरांडी ने आरोप लगाया कि सरकार ने केवल कुछ लोगों को निलंबित कर मामले को दबाने का प्रयास किया, जबकि मुख्यमंत्री मौन हैं और स्वास्थ्य मंत्री विपक्ष पर दोष मढ़ रहे हैं।
“आदिवासियों की हत्या, जमीन लूट और महिला असुरक्षा चरम पर”
मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार की शुरुआत ही आदिवासियों की हत्या से हुई थी। 2020 में चाईबासा में सात आदिवासियों की हत्या हुई और इसी वर्ष सिद्धू-कान्हू के वंशज रामेश्वर मुर्मू की हत्या हुई।
उन्होंने कहा कि सरकार के संरक्षण में माफिया और घुसपैठिए आदिवासियों की जमीन लूट रहे हैं, महिलाएं असुरक्षित हैं और पेंशन, छात्रवृत्ति तथा रोजगार योजनाएं ठप हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने पेसा कानून लागू न करके आदिवासियों के अधिकारों का गला घोंट दिया है।
“भ्रष्टाचार और लूट चरम पर”
मरांडी ने कहा कि झारखंड में ब्लॉक और थाना स्तर पर केवल वसूली हो रही है। विकास कार्य ठप पड़े हैं और प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है।
उन्होंने आरोप लगाया कि हेमंत सरकार जनता के हितों की जगह लूट और भ्रष्टाचार में व्यस्त है, जबकि अस्पतालों में डॉक्टरों की भारी कमी है।
“घुसपैठ के जरिए जनसंख्या संतुलन बिगाड़ने की साजिश”
भाजपा नेता ने हेमंत सरकार पर राज्य की जनसांख्यिकीय संरचना (demography) बदलने की साजिश का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि सरकार फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनवाकर ग्रामीण इलाकों में वोट बैंक तैयार कर रही है।
मरांडी के अनुसार, घाटशिला जैसे आरक्षित क्षेत्र में मुस्लिम आबादी की वृद्धि दर पाँच वर्षों में 29.4% रही, जबकि सामान्य वर्ग की मात्र 3%।
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि हेंदलजोरी पंचायत में 174 मुस्लिम महिलाओं को “मंईयां योजना” की राशि दी गई, जबकि वहाँ एक भी मुस्लिम परिवार नहीं है।
Read more- Gold Price Today: सोने की चमक फीकी, लेकिन चांदी ने लगाई छलांग; जानिए ताजा भाव
“जनता वोट से दे जवाब”
मरांडी ने जनता से अपील की कि वे भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को विजयी बनाएं, ताकि झारखंड को लूट, भ्रष्टाचार और घुसपैठ से मुक्ति मिल सके।
उन्होंने कहा, “अगर अब भी जनता ने इस सरकार को सबक नहीं सिखाया, तो यह सरकार झारखंड की अस्मिता और सम्मान को बेच देगी।”







