Ranchi: राजधानी रांची के बुढमू थाना क्षेत्र के मतवे गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। जहां शनिवार देर रात ग्रामीण चिकित्सक की अज्ञात अपराधियों ने बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी है। इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार, मृतक डॉक्टर पिछले कई वर्षों से मतवे गांव में मरीजों का इलाज कर रहे थे और उनकी किसी से कोई पुरानी दुश्मनी नहीं थी।
Read more: Big Breaking: सारंडा में आईईडी ब्लास्ट, सीआरपीएफ का डॉग शहीद, एक जवान घायल
एक आरोपी गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात वे अपने क्लिनिक से घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में दो हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया। जब आसपास के लोगों ने शोर सुना और मौके पर पहुंचे, तब तक डॉक्टर की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए एक आरोपी से पूछताछ की जा रही है, उसके बयान के आधार पर दूसरे आरोपी की पहचान की जा रही है।







