Ranchi: घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है. घाटशिला की जनता कल यानी 11 नवंबर को 13 प्रत्याशियों की किस्मत तय करेगी. बता दें कि मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। बता दें कि घाटशिला विधानसभा सीट पर कुल 2,56,352 मतादाता है, आयोग के द्वारा कुल 300 मतदान केंद्र बनाए गए है। वहीं पीडब्लूडी वोटर की संख्या 2,738 है, जबकि तीन ट्रांसजेंडर वोटर है। चुनाव आयोग ने घाटशिला उपचुनाव के लिए 231 लोकेशन में 300 मतदान केंद्र बनाए है।
सभी बूथों पर वेबकास्टिंग के जरिए रखी जाएगी नजर- के रवि कुमार
के रवि कुमार, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के मुताबिक, सभी बूथों पर वेबकास्टिंग होगी, जिसके जरिए मतदान केंद्र के अंदर और बाहर कैमरे लगाए जाएंगे। इसके साथ ही वेबकास्टिंग के जरिए मतदान केंद्रों की मॉनिटरिंग की जाएगी। के रवि कुमार ने कहा कि यह उपचुनाव शांतिपूर्ण करने के लिए केंद्रीय बलों के अलावा राज्य पुलिस की तैनाती की गई है। इसके साथ ही आपकों बता दें कि पूर्व में यह विधानसभा नक्सल प्रभावित रहा है, इसे देखते हुए सुरक्षा व्वस्था पुख्ता किया गया है। जिससे मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। इसके साथ ही घाटशिला विधानसभा सीट सीमावर्ती राज्य जिनमें ओडिशा और बंगाल के बॉर्डर मिलते है, जिन्हें पूर्व में ही सील किया जा चुका है।
पूरी तरह तैयार जिला प्रशासन- उपायुक्त
इसके साथ ही पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने भी अपनी तैयारी एक दिन पूर्व ही पूरी कर ली है। जिला प्रशासन ने को-ऑपरेटिव कॉलेट परिसर में मतदान कर्मियों को आवश्यक सामग्री के साथ अलग-अलग मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया है। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता है कि हर एक मतदाता अपने मत का इस्तेमाल सुरक्षित माहौल में करे, इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा। इसके वाबजूद भी किसी प्रकार की अनहोनी होती है तो प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।







