Jharkhand News: झारखंड में मौसम का मिज़ाज अब पूरी तरह बदल चुका है. रांची में दिन की धूप भले ही हल्की राहत दे रही हो, लेकिन सुबह और रात की ठंड अब लोगों को कंपकंपी महसूस कराने लगी है. केवल कुछ ही दिनों में न्यूनतम तापमान में 5 से 6 डिग्री की गिरावट हुई है, जिससे राज्य के कई जिलों में कंपकांपाने वाली ठंड पड़ने लगी है.
तापमान में आई गिरावट
गुमला में 8.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, शहर में शाम के 6 बजे के बाद सड़क पर सन्नाटा छा जा रहा है. लोग चौक-चौराहे छोड़कर अब गली-मौहल्लों में अलावा सेकते दिख रहे है. रांची, लोहरदगा, लातेहार और पलामू जैसे जिलों में ठंडी हवाओं ने सर्दी का एहसास बढ़ा दिया है. दिन के वक्त धूप भले ही निकल रही है, मगर हवा में ठंडक साफ महसूस की जा सकती है. कोडरमा, रामगढ़ और गढ़वा जैसे जिलों में भी तापमान 9 डिग्री तक गिर गया है.
Read more- Breaking: झारखंड कैबिनेट की अहम बैठक आज, कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
लोगों को सवधानी बरतने की सलाह
मौसम विभाग (IMD) ने कोडरना, गड़वा, लातेहार, लोहरदगा, रांची, रामगढ़, पलामू और सेमडेगा जैस जिलों में शीतलहर की चेतावनी जारी की है, और आने वाले दिनों में ठंड की बढ़ोतरी की संभावना जताई है और लोगों को सवधानी बरतने की सलाह दी है. मौसम विभाग ने ये भी बताया कि हिमालय क्षेत्र से आने वाली ठंडी हवाएं सबसे पहले इन जिलों को प्रभावित करती है. और अगले 5 दिनों तक इन जिलों में न्यनतम तापमान 9 से 10 डिग्री के बीच रहने की संभावना है.












