Jharkhand News: रांची में आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई. जिसमें 18 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. साथ ही कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई. इस बैठक में यह भी तय किया गया कि, झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 5 दिसंबर 2025 से शुरू होगा और 11 दिसंबर 2025 तक चलेगा.
Read more- Breaking News : हर जिले में सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस को मिली कैबिनेट से मंजूरी
इस सत्र के दौरान राज्य सरकार कई महत्वपूर्ण विधेयक और नीतिगत प्रस्ताव सदन में पेश कर सकती है. माना जा रहा है कि सरकार वित्त, विकास योजनाओं और जनकल्याण से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेगी. संभावना जताई जा रही है कि सत्र के दौरान राज्य के बजट पूर्व तैयारियों, योजनाओं की प्रगति और कानून-व्यवस्था की स्थिति पर भी चर्चा होगी.
Read more- Breaking News : कैबिनेट की बैठक खत्म, कुल 18 प्रस्तावों पर लगी मुहर






