Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी के. राजू ने औपचारिक मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच झारखंड राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ पर आयोजित हो रहे राज्यस्तरीय समारोह और कार्यक्रमों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक में राज्य की वर्तमान राजनीतिक स्थिति, विकास योजनाओं की प्रगति और जनहित से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया। सूत्रों के अनुसार, दोनों नेताओं ने राज्य में चल रही परियोजनाओं और आगामी कार्यक्रमों के समन्वय पर भी चर्चा की।
राज्य स्थापना दिवस (15 नवंबर) को लेकर सरकार व्यापक तैयारियों में जुटी है। इस अवसर पर राजधानी रांची में मुख्य समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कई विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।












