Ranchi : आज परिवहन विभाग, रांची के तत्वावधान में एम. एम. के. हाई स्कूल, बरियातू, रांची के छात्रो के लिए एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों एवं सुरक्षित ड्राइविंग के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान होंडा के ड्राइविंग ट्रेनर राहुल पांडे ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा, ट्रैफिक साइन, हेलमेट के प्रयोग, ओवर स्पीडिंग के खतरों एवं सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के उपायों की जानकारी दी। उन्होंने छात्रों से जिम्मेदार नागरिक बनकर यातायात नियमों का पालन करने का आग्रह किया।
युवाओं को ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए- डॉ. तनवीर अहमद
इस अवसर पर एम. एम. के. हाई स्कूल के निदेशक डॉ. तनवीर अहमद को परिवहन विभाग की ओर से पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। डॉ. अहमद ने अपने संबोधन में कहा कि— “युवाओं को ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए, क्योंकि सड़क सुरक्षा केवल नियम नहीं बल्कि जीवन की रक्षा का एक संकल्प है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक भुवनेश्वर मिर्धा, गौरव जी एवं सूरज कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।












