घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में मतगणना जारी है और दसवें राउंड की गिनती में जेएमएम (JMM) के उम्मीदवार सोमेश सोरेन 20807 वोटों से आगे चल रहें हैं। उन्हें 53096 वोट मिलें। वहीं, भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन 32289 वोट पाकर, 20807 वोटों से पीछे चल रहें हैं।