घाटशिला उपचुनाव की मतगणना जारी है और वहीं, झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) प्रत्याशी सोमेश सोरेन मजबूत बढ़त बनाए हुए हैं। ग्यारहवें राउंड के अनुसार सोमेश सोरेन को 64637 वोट मिले हैं और वे 23385 वोटों से आगे चल रहे हैं।
वहीं, भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को अब तक 41252 वोट मिले हैं। वे 23385 वोटों से पीछे चल रहे हैं।
इसी के साथ, झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) के उम्मीदवार रामदास मुर्मू को 9364 वोट मिले हैं और वे 55273 वोटों से पिछड़ रहे हैं।
घाटशिला सीट पर लगातार मतगणना जारी है और जल्द ही तस्वीर और साफ होने की उम्मीद है।












