Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की हाई-प्रोफाइल सीट राघोपुर से बड़ी खबर सामने आई है। लंबे समय तक पीछे चलने के बाद महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने 22वें राउंड की गिनती में बाजी पलट दी है।
ताज़ा रुझानों के अनुसार, तेजस्वी यादव ने बीजेपी उम्मीदवार सतीश कुमार यादव को पीछे छोड़ते हुए 8,523 वोटों की बढ़त बना ली है।
शुरुआती राउंड्स में तेजस्वी कभी आगे, कभी पीछे होते रहे, लेकिन 22वें राउंड में मिली यह बढ़त राघोपुर की लड़ाई को और दिलचस्प बना रही है। राघोपुर लालू यादव परिवार का गढ़ माना जाता है, और यहां का हर राउंड सियासी हलचलों को बदल रहा है।
अब नजरें इस बात पर टिकी हैं कि तेजी से बदली तस्वीर आगे भी बरकरार रहती है या सतीश कुमार वापसी करते हैं। राघोपुर सीट पर मुकाबला अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है।










