Ranchi : खूंटी जिले के मारंगहादा थाना क्षेत्र की लांदुप पंचायत के नीचे टोला में शनिवार तड़के दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। गांव के एक दंपती कानू मुंडा और उनकी पत्नी गौरी देवी की घर में घुसकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना ने इलाके में सनसनी मच गई है।
सुबह जब बेटों ने घर का दरवाज़ा बाहर से बंद पाया तो उन्हें अनहोनी का अंदेशा हुआ। अंदर प्रवेश करते ही दोनों के खून से लथपथ शव देखकर परिवार सहित पूरा गांव सिहर उठा। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
डायन-बिसाही के शक में हत्या की आशंका
परिजनों के अनुसार रात में गांव के कई घरों की कुंडी बाहर से बंद कर दी गई थी, जिससे साफ है कि घटना को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया। मृतकों का किसी से विवाद न होने के बावजूद दोनों की निर्मम हत्या ने ग्रामीणों में दहशत फैला दी है। गौरी देवी के हाथ कटे हुए मिले, जबकि कानू मुंडा के सिर और चेहरे पर गहरे घाव थे।
घटना की सूचना मुखिया मंगा नाग ने पुलिस को दी, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डीएसपी वरुण रजक का कहना है कि प्राथमिक जांच में वारदात डायन-बिसाही के शक में की गई लगती है। पुलिस ने विशेष टीम का गठन कर जांच तेज कर दी है। उधर, ग्रामीणों ने जल्द गिरफ्तारियों की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।







