Dhanbad News: धनबाद रेल मंडल की अपराध आसूचना शाखा (सीआईबी/धनबाद) ने यात्रियों की सुरक्षा अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए दो शातिर मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों के पास से दो चोरी के मोबाइल फोन और 5500 रुपये नकद बरामद किए गए।
जानकारी के अनुसार, 16 नवंबर को धनबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 3 पर सीआईबी की टीम गाड़ी संख्या 12381 अप पूर्वा एक्सप्रेस के आगमन के समय गश्त कर रही थी। इसी दौरान दो युवक संदिग्ध रूप से सामान्य कोच के आसपास घूमते देखे गए। टीम ने उन पर नजर रखी। कुछ देर बाद दोनों यात्रियों का सामान चोरी कर तेज़ी से ट्रेन से उतरकर भागने लगे, जिसे गश्ती दल ने पीछा कर प्लेटफॉर्म के पश्चिमी छोर पर पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान करण कुमार (19) और अजय पासवान (25) के रूप में हुई है। दोनों धनबाद के गोधर क्षेत्र के रहने वाले हैं और इनके खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।
बरामद सामान में सैमसंग कंपनी के दो टच स्क्रीन मोबाइल और 5500 रुपये नकद शामिल हैं। चोरी हुए मोबाइल में से एक के मालिक पुरुषोत्तम राम गुप्ता, निवासी रानीगंज, की पहचान की गई है। बरामद संपत्ति का कुल मूल्य लगभग 35 हजार रुपये आंका गया है।
इस मामले में सुशील कुमार, एएसआई/सीआईबी द्वारा लिखित शिकायत पर राजकीय रेल थाना धनबाद में कांड संख्या 126/25 दर्ज किया गया है।गश्ती दल में आईपीएफ अरविंद कुमार राम, सुशील कुमार, शशिकांत तिवारी, ब्रजेश कुमार, मो. तनवीर खान, फूलचंद महतो और विकास कुमार शामिल थे।रेल सुरक्षा एजेंसियों ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।












