Palamu : पलामू पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पड़वा थाना क्षेत्र में विशेष अभियान के दौरान 90 लाख रुपये की अवैध विदेशी शराब बरामद की गई। मौके से पुलिस ने एक आरोपी को गिफ्तार किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मध्य प्रदेश के सतना से शराब की एक बड़ी खेप झारखंड के रास्ते सिलीगुड़ी भेजी जा रही है। जिसके आधार पर पुलिस टीम ने कोलियरी मोड़ के पास वाहनों की जांच शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस नेएक संदिग्ध ट्रक को जांच के लिए रोका।
910 पेटी विदेशी शराब बरामद
जांच के दौरान ट्रक से 910 पेटी विदेशी शराब मिली, जिसकी बाजार कीमत लगभग 90 लाख बताई जा रही है। मौके से पुूलिस ने राजस्थान के रामनगर निवासी देदाराम को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि शराब की बड़ी खेप मध्य प्रदेश से सिलीगुड़ी भेजी जा रही थी। हालांकि पुलिस को आरोपी की बात से संतुष्टि नहीं मिली। पुलिस को शक है कि असल में यह शराब बिहार में सप्लाई के लिए ली जा रही थी। पुलिस को ट्रक में किसी भी प्रकार के दस्तावेज नहीं मिले।












